गन्ना किसानों के मुद्दे पर सरकार का घेराव
गैरसैंण: भराड़ीसैंण में उत्तराखण्ड के बजट सत्र के दूसरे दिन विपक्षी विधायकों ने गन्ना किसानों के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा। विपक्षी विधायकों ने आरोप लगाया कि एक तरफ सरकार किसानों की आय दुगना करने की बात कह रही है, वहीं दूसरी ओर गन्ना किसानों का बकाया भुगतान अभी तक नहीं किया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि इस पेराई सत्र में गन्ने का समर्थन मूल्य केवल 1 रुपए बढ़ाया है, जिससे हर कोई समझ सकता है कि कैसे किसानों की आय दुगनी होगी।
विपक्ष के आरोपों पर जवाब देते हुए संसदीय कार्यमंत्री ने कहा की सरकार किसानों को लेकर काफी गंभीर है, इसलिए जो पूर्व सरकार किसानों का बकाया छोड़ कर गयी थी उसको भी मौजूदा सरकार ने देने का काम किया है।