हिमाचल की तर्ज पर राज्य में सख्त भू कानून की मांग को लेकर धरना जारी
देहरादून । हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर राज्य में सख्त भू कानून लागू किये जाने की मांग को लेकर क्रांतिकारी सुरेन्द्र सिंह रावत ने अपने समर्थकों सहित नारेबाजी के बीच जमकर प्रदर्शन कर अनिश्चितकालीन धरने को जारी रखा।
इस अवसर पर कई संगठनों के पदाधिकारियों ने समर्थन दिया और इस अवसर पर श्रीदेव सुमन को जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। यहां गांधी पार्क में क्रांतिकारी सुरेन्द्र सिंह रावत अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और वहां पर उन्होंने हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर राज्य में सख्त भू कानून लागू किये जाने की मांग को लेकर सुरेन्द्र सिंह रावत अपने समर्थकों सहित नारेबाजी के बीच जमकर प्रदर्शन कर धरना दिया।
उन्होंने कहा कि जब तक भू कानून लागू नहीं हो जाता आंदोलन को जारी रखा जायेगा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जल्द ही सशक्त भू कानून राज्य में लागू नहीं किया गया तो वह आत्मदाह करेंगें और इसके लिए जल्द ही निर्णय लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इस ओर जल्द ही ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।
सुरेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि तीसरी पीढ़ी अपने भविष्य को लेकर अंत तक संघर्ष के लिए कृत संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए व्यापक स्तर पर संघर्ष किया जायेगा और जरूरत पड़ी तो आमरण अनशन आरंभ किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि सरकार को इस ओर सकारात्मक निर्णय लेने की जरूरत है और जिससे राज्य की भूमि को बाहरी लोगों से बचाया जा सके और यहां के लोगों का जमीनों पर पूरा हक रह सके।