September 1, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

ओमीक्रोन वायरस ने बढ़ाया संक्रमण, 1 दिन में 4 से 21 हो गए केस

1 दिन में बढ़ रहे हैं 5 गुना ओमीक्रोन के मामले

नई दिल्ली| वैश्विक महामारी कोरोना के दंश से अभी भारत उबर भी नहीं पाया है और अब इसके नए वेरिएंट ओमीक्रोन के मामले 1 दिन में 5 गुना तक बढ़ गए। रविवार सुबह तक जहां देश में ओमीक्रोन के सिर्फ 4 केस थे, वहीं सोमवार सुबह उनकी संख्‍या 21 तक पहुंच गई। नए केसेज में 9 राजस्‍थान से और 7 महाराष्‍ट्र से हैं। राजधानी दिल्‍ली में भी तंजानिया से लौटे एक व्‍यक्ति के ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। रविवार तक, महाराष्‍ट्र और गुजरात से एक-एक जबकि कर्नाटक से दो मामले सामने आए थे।

राजस्थान में भी ओमीक्रोन वेरिएंट की पुष्टि हो गई है। राजधानी जयपुर के 9 मरीजों में नया वेरिएंट देखने को मिला है। आपको बता दें कि 25 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से आए चार संदिग्ध मरीजों और उनके संपर्क में आए अन्य पांच मरीजों के सैम्‍पल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे। इसके बाद अब इन लोगों में ओमीक्रोन वायरस की पुष्टि हो गई है। दक्षिण अफ्रीका से लौटे परिवार के लोगों को राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज यानी आरयूएचएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहीं अब इनके संपर्क में पांच अन्य लोगों को भी अस्पताल में भर्ती करवाकर उनका इलाज किया जा रहा है।

मध्‍य प्रदेश के पड़ोसी राज्यों- राजस्थान और महाराष्‍ट्र में ओमीक्रोन के केस मिले हैं। इसके बाद पूरे एमपी में अलर्ट है। एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर टेस्टिंग बढ़ा दी गई है। साथ ही टीकाकरण भी तेज कर दिया गया है। सरकार की तरफ से हर लोगों से अपील की जा रही है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।

बिहार में ओमीक्रोन को लेकर सरकार और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। रेलवे ने राज्य के कई स्टेशनों पर थर्मल स्क्रीनिंग बूथ लगा दिए हैं तो दूसरी तरफ गोपालगंज में महाराष्ट्र से आए पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन सभी के सैम्पल जीनोम सीक्वेंसिंग जांच के लिए भेजे गए हैं।

असम सरकार ने ‘ओमीक्रोन’ को लेकर बढ़ी चिंता के बीच रविवार को मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की। इसमें अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच को अनिवार्य बना दिया गया है। एसओपी के मुताबिक, रिपोर्ट निगेटिव आने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए सात दिनों तक होम आइसोलेशन में रहना अनिवार्य होगा।

तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के ओमीक्रोन स्वरूप का कोई मामला सामने नहीं आया है। सिंगापुर और ब्रिटेन से आए पांच यात्री कोविड संक्रमित पाए गए थे, उनके ‘डेल्टा’ स्वरूप से संक्रमित होने का संदेह था।

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव जे राधाकृष्णन ने कहा कि कोरोना संक्रमित पाये गये पांच लोगों के ओमीक्रोन से संक्रमित पाए जाने की संभावना ‘कम’ है और उनके नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। तेलंगाना कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ को लेकर बढ़ रही चिंताओं के बीच अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर निगरानी प्रणाली और मजबूत कर रहा है।

यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि अब तक तेलंगाना में ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण के किसी मामले की जानकारी नहीं मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *