Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले 200 पार, कोरोना के नए केसों में कमी

1 min read
देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले 200 पार, कोरोना के नए केसों में कमी

 


नई दिल्ली| दुनिया भर में आ रहे नए मामलों की वजह बना ओमिक्रॉन वैरिएंट भारत में भी तेजी से फैल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब ओमिक्रॉन वैरिएंट के 200 से ज्यादा केस हो गए हैं। ताजा हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, इन 200 मरीजों में से 77 ठीक हो चुके हैं। ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामलों में भी महाराष्ट्र और दिल्ली सबसे आगे हैं। ओमिक्रॉन वैरिएंट के अब तक 54-54 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं, इसके बाद तेलंगाना में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 20, कर्नाटक में 19,राजस्थान में 18, केरल में 15 और गुजरात में 14 मामले आ चुके हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 2, आंध्र प्रदेश में 1, चंडीगढ़ में 1, तमिलनाडु में 1 और पश्चिम बंगाल में भी मामला दर्ज है।

अभी तक देश के 12 राज्यों में ओमिक्रॉन के मामले सामने आए हैं। बता दें कि ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला केस नवंबर माह में दक्षिण अफ्रीका में सामने आया था। कुछ ही दिनों के अंदर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ओमिक्रॉन को वैरिएंट ऑफ कंसर्न घोषित किया था।

स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, अभी तक सामने आए ओमिक्रॉन के मरीजों में हल्के लक्षण दिखे हैं, या फिर इनमें कोई लक्षण नहीं हैं। हालांकि, मंगलवार को देश में कोरोना के महज 5 हजार 326 नए मामले ही दर्ज किए हैं।

ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच देश में नए कोविड केसों में गिरावट जारी है। वहीं, पिछले एक दिन में कोरोना से कुल 8 हजार 43 मरीज ठीक हुए हैं।