September 4, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

NTPC तपोवन विष्णु गाड़ जल विधुत प्रोजेक्ट नें जीजीआईसी जोशीमठ में बालिकाओं को बाँटे स्कूल बैग

NTPC तपोवन विष्णु गाड़ जल विधुत प्रोजेक्ट नें जीजीआईसी जोशीमठ में बालिकाओं को बाँटे स्कूल बैग

जोशीमठ| NTPC तपोवन विष्णुगाड़ हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट जोशीमठ द्वारा अपने आर एंड आर सामाजिक गतिविधियों के तहत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जोशीमठ में कक्षा 6 से 12 तक की सभी बालिकाओं को स्कूल बैग वितरित किये गए।

इस अवसर पर एंनटीपीसी के अधिकारीगण राजेंद्र कुमार जोशी,अपर महा प्रबंधक (सिविल), ए०आर० महापात्रा,अपर महा० (योजना), उमेश कुमार अपर महा० (HR), राकेश कुमार सिंघल वरिष्ठ प्रबंधक, (आर &आर), एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कुसुमलता नौटियाल एवम समस्त अध्यापिकाये और अध्ययनरत बालिकाएं मौजूद रही।

NTPC अधिकारियों द्वारा परियोजना के माध्यम से शिक्षा के छेत्र में किये जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी गई। साथ ही शिक्षा के छेत्र में छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर प्रर्धानाचार्या द्वारा NTPC के सोजन्य से विद्यालय में समय समय पर किये जा रहे कार्यों के लिए सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *