Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

देहरादून | एनएसयूआई ने किया उच्च शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव

एनएसयूआई ने किया उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के आवास का घेराव। प्रदर्शनकारियों की हुई पुलिस से नोंकझोंक।

 

देहरादून | खबर राजधानी देहरादून से है जहां एनएसयूआई ने उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के आवास का घेराव किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को आवास से पहले ही रोक दिया जिससे नाराज होकर एनएसयूआई कार्यकर्ता मंत्री से मिलने की मांग को लेकर सड़क पर ही धरने पर बैठ गये और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे।

घेराव के दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ तीखी नोंकझोंक भी हुई। वहीं एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने बताया कि सरकार की ओर से महाविद्यालयों से छात्र निधि का 50 प्रतिशत पैसा उच्च शिक्षा निदेशालय को स्थानांतरित करने का फैसला लिया गया है। एनएसयूआई की मांग है कि इस फैसले को वापस लिया जाए। इसके साथ ही उनकी मांग है कि राज्य के 18 अशासकीय महाविद्यालयों के अनुदान को रोके जाने का जो फैसला लिया गया है उसे भी सरकार तत्काल वापस ले।