December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

NSA अजीत डोभाल की कोठी में गाड़ी लेकर जबरन घुसने का प्रयास, आरोपी हिरासत में

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल की कोठी में बुधवार को एक व्यक्ति ने जबरन घुसने की कोशिश की।
अजीत डोभाल

अजीत डोभालनई दिल्ली । राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल की कोठी में बुधवार को एक व्यक्ति ने जबरन घुसने की कोशिश की। इसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया।

अजीत डोभाल की कोठी में घुसने की कोशिश करने वाले व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। वह व्यक्ति गाड़ी लेकर कोठी के भीतर घुसने का प्रयास कर रहा था। सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल उसे हिरासत में ले लिया है।

दिल्ली पुलिस ने बताया एनएसए अजीत डोभाल के आवास में एक अज्ञात व्यक्ति ने घुसने की कोशिश की। उसे सुरक्षा बलों ने रोका और हिरासत में लिया।

लिस ने बताया कि प्राथमिक जांच के अनुसार कोठी में जबरन घुसने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रहा है। वह किराए की कार चला रहा था।