November 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

लॉकडाउन: फिलहाल विद्यालय नहीं ले सकते फीस

देहरादून: उत्तराखण्ड की शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने आदेश जारी किये हैं  कि राज्य के सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालय अभिभावकों पर फीस जमा कराने के लिए दबाव नहीं डालेंगे।

शिक्षा विभाग द्वारा जारी इस आदेश के अनुसार विद्यालयों द्वारा शुल्क जमा करवाने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई गई है। शिक्षा सचिव ने निर्देश दिए हैं कि स्कूलों के खुलने के बाद ही शुल्क जमा कराने के लिए कार्रवाई की जा सकेगी।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर रोकथाम को लेकर फिलहाल राज्य के सभी स्कूल बंद हैं। इससे पूर्व कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 21 दिन के लिए लॉक डाउन घोषित किया गया जिससे की कोरोना वायरस की समस्या का सामना किया जा सके।