December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

दशहरा | विजय दशमी पर लगने वाले मेलों पर रहेगा प्रतिबन्ध

दशहरा से लोगों की धार्मिक आस्था जुड़ी है इसलिए लोग घर बैठे दशहरा देख सकते हैं।

 

हरिद्वार | त्यौहारी सीजन को देखते हुए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। कोरोना के मद्देनज़र इस बार हरिद्वार जिले में दशहरा पर्व पर लगने वाले मेलों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। हरिद्वार जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी है।

महाकुम्भ ’21 | मेलाधिकारी ने किया सुखी नदी पर बन रहे पुल का निरीक्षण

जिलाधिकारी सी. रविशंकर का कहना है कि भीड़ एकत्रित होने से रोकने के लिए उनके द्वारा दशहरे पर लगने वाले मेले पर प्रतिबंध का निर्णय लिया है। दशहरा से लोगों की धार्मिक आस्था जुड़ी है इसलिए लोग घर बैठे दशहरा देख सकते हैं।

उत्तराखंड कोरोना अपडेट | प्रदेश में आज 402 लोगों में कोरोना पुष्टि

जिला प्रशासन द्वारा आयोजन समितियों को निर्देशित किया गया है कि अगर वो चाहे तो लोकल चैनल, फेसबुक लाइव, यूट्यूब लाइव आदि सोशल मिडिया के माध्यम से मेले का प्रसारण कर सकते हैं। वहीं इस दौरान जिलाधिकारी ने त्यौहारी सीजन में भीड़भाड़ वाले इलाको में पुलिस बल की तैनाती और नियमो के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई करने की बात भी कही है।