Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पहुँचे पौड़ी

पूजा से पूर्व डोभाल और उनकी पत्नी ने हरियाली माता के दर्शन किए और पूजा की।

 

पौड़ी | राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने आज पौड़ी के प्रसिद्ध मंदिर जालपा देवी के दर्शन कर पूजा अर्चना की। मंदिर के मुख्य पुजारी नवीन चंद्र अंथवाल व सुरेंद्र कुकरेती ने पूजा संपन्न करवाई।

उत्तराखंड कोरोना अपडेट | प्रदेश में आज 402 लोगों में कोरोना पुष्टि

पूजा से पूर्व डोभाल और उनकी पत्नी ने हरियाली माता के दर्शन किए और पूजा की। करीब एक घंटे तक चली इस पूजा कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर से बाहर रखा गया था। पूजा के बाद उन्होंंने मंदिर समिति के पदाधिकारियों से वार्ता भी की।

दशहरा | विजय दशमी पर लगने वाले मेलों पर रहेगा प्रतिबन्ध

पूजा के दौरान मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे डोभाल के मंदिर पहुंचते ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मंदिर के मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया था और यहां भारी रक्षा बल तैनात कर दिया गया था। जानकारी के अनुसार डोभाल कल सुबह नवरात्र के शुभ अवसर पर अपने पैतृक गांव घीड़ी जा सकते है।

महाकुम्भ ’21 | मेलाधिकारी ने किया सुखी नदी पर बन रहे पुल का निरीक्षण

पिछले साल भी अजीत अपने गांव घीड़ी पहुंचे थे जहाँ उन्होंने अपने पैतृक मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की थी और ग्रामीणों के साथ वार्ता कर मन्दिर के सौंदर्यीकरण के लिए धनराशि भी दी थी।

पौड़ी | जल्द होगा गढ़वाल प्रेस क्लब का अपना भवन