Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

महाकुम्भ ’21 | नए ट्रैफिक प्लान के तहत पौड़ी से गुजरेंगे इन मार्गों के वाहन

1 min read
ट्रैफिक व्यवस्थाओं का ख्याल रखते हुए आज से 15 अप्रैल तक नया ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान लागू किया गया है।

 

पौड़ी |  उत्तराखण्ड महाकुम्भ में ट्रैफिक व्यवस्थाओं का ख्याल रखते हुए आज से 15 अप्रैल तक नया ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान लागू किया गया है। नये प्लान के तहत अब पौड़ी जिले से होकर नजीबाबाद, मुरादाबाद, मेरठ और दिल्ली जाने वाले वाहनों को पौड़ी जिले से होकर गुजरना होगा।

इसके लिये श्रीनगर-पौड़ी-कोटद्वार मार्ग से होते हुए वाहन राज्य के बाहर जायेंगे और इसी तरह से इस मार्ग से 15 अप्रैल तक आवाजाही करेंगे।

वहीं इस व्यवस्था के दौरान जिले से होकर गुजर रहे हैवी ट्रैफिक से ट्रैफिक जाम के हालात पैदा न हो इसके लिये इस यात्रा रूट पर जगह-जगह पुलिस टीम ट्रैफिक व्यवस्थाओं का जिम्मा आज से बखूबी संभालने लगी है। हर चैक पोस्ट से नजर रखी जा रही है। चप्पे चप्पे पर पुलिस की मुस्तैदी राज्य में इस मार्ग से हो रहे आवागमन की हर गतिविधि पर बारीकी से नजर बनाये हुए हैं जिससे सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रहे।

वहीं जिलाधिकारी पौड़ी ने भी इसी तरह से 15 अप्रैल तक यात्रा मार्गाे की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं को संभालने के लिये पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया है।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]