September 4, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी पुलिस पहल | एनसीसी कैडेटस ने निकाली कोविड जागरुकता रैली

पौड़ी पुलिस की पहल पर एनसीसी कैडेट्स ने कोविड संक्रमण से बचाव के लिए जागरुकता रैली निकाली।

[sp_wpcarousel id=”10980″]

पौड़ी | पौड़ी पुलिस की पहल पर एनसीसी कैडेट्स ने शहर के मुख्य मार्गो पर कोविड संक्रमण से बचाव के लिए जागरुकता रैली निकाली। इस दौरान कैडेट्स ने स्लोगन व नारों के माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति जागरुक किया।

पहाड़ों मे पांव पसारता कोरोना, चमोली में पहली मौत

बुधवार को पौड़ी एसएसपी पी रेणुका देवी व कर्नल जेके घोष ने हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रैली को रवाना किया। जागरुकता रैली के दौरान एनसीसी कैडेट्स धारा रोड, एजेंसी चौक होते हुए एसएसपी कार्यालय के समक्ष पहुंचे।

पवित्र कलश यात्रा पहुंची हरिद्वार, 30 को होगा पशुपतिनाथ मंदिर में अभिषेक

इस दौरान कैडेट्स ने स्थानीय निवासियों को नारों व स्लोगन के माध्यम से लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए जागरुक किया। रैली का नेतृत्व सीओ वंदना वर्मा ने किया। कार्यक्रम के दौरान एसएसपी पी रेणुका देवी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एतिहात सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। लापरवाही जान पर भारी पड़ सकती है। कर्नल जेके घोष ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरुक करना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। हम सभी को अपनी भूमिका सुनिश्चित करनी होगी। कार्यक्रम में एसएसआई महेश रावत, एसएसपी पीआरओ प्रद्युम्न सिंह, हवलदार शूरवीर सिंह, नायक विनीत कुमार आदि मौजूद थे।

कोरोना की वैक्सीन पर पीएम मोदी ने समझाया पूरा प्लान

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”देश” header_type=”heading_1″ header_background=”#bb1919″ include_category=”2044″ boxed=”true” boxed_shadow=”true” accent_color=”#bb1919″]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *