December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी: प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर मनाया बेरोजगार दिवस

जिलाध्यक्ष गौरव सागर ने कहा कि सरकार रिक्तियां तो निकालती है परंतु वह अखबारों तक ही सीमित है। युवा परेशान है और इस सरकार से बहुत हताश व नाराज है।

पौड़ी: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) पौड़ी द्वारा जिलाध्यक्ष गौरव सागर के नेतृत्व में राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मनाया गया।

गौरव सागर ने बताया कि प्रदेशभर में आज युवाओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बेरोजगार दिवस मनाया जा रहा है। इसके मद्देनज़र छात्रों द्वारा आज अपनी डिग्रियों की छाया प्रतियोँ को जलाया गया ओर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रकट किया ।

जिलाध्यक्ष गौरव सागर ने कहा पिछले 45 सालों में बेरोजगारी अपने शीर्ष पर है जिस से हमारा उत्तराखंड भी अछूता नहीं है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी बीजेपी की सरकार है ओर सरकार रिक्तियां तो निकालती है परंतु वह अखबारों तक ही सीमित है। युवा परेशान है और इस सरकार से बहुत हताश व नाराज है।

इस अवसर पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष विनोद बिष्ट, सेवादल नगर अध्यक्ष युध्वीर सिंह रावत, कांग्रेस जिला सचिव अजय राणा, पौड़ी छात्रसंघ अध्यक्ष ऑस्कर रावत, कोषाध्यक्ष सचिन रावत आदि शामिल रहे।