उत्तराखंड: नैनीताल बना रेड ज़ोन,1 जिला ग्रीन और 11 जिले ऑरेंज जोन घोषित
देहरादून: प्रदेश में आज कोरोना के चलते दिन भर काफी सरगर्मियां रहीं। जहाँ पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज समेत 22 लोग कोरोना पॉजिटिव आये, वहीं एक और बड़ी खबर राज्य से आई है। उत्तराखंड में कुल मिलाकर 11 जिले अब ऑरेंज जोन में घोषित किये गए है।
जहाँ एक तरफ नैनीताल अब रेड ज़ोन में है, वहीं उधम सिंह नगर को ग्रीन ज़ोन में शामिल किया गया है।
बीते दिनों में नैनीताल में कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते हुए आंकड़ों ने चिंताजनक स्थिति पैदा कर दी थी।
इसके अलावा देहरादून में भी ताज़े आंकड़ों के चलते कयास लगाए जा रहे हैं किराजधानी के लिए भी आने वाले दिनों में ज़ोन परिवर्तन हो सकता है।
अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी जिलों को ऑरेंज जोन में रखा गया है।