November 11, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

देहरादून | कोरोना काल में विशेष सावधानी के साथ खुले रैन बसेरे

रैन बसेरे दिसंबर में खोले जाते हैं, लेकिन इस मर्तबा मौसम ने नवंबर में ही कड़ाके की ठंड का अहसास करा दिया है।

 

देहरादून | राजधानी में ठंड बढ़ने के साथ ही नगर निगम की ओर से बेसहारा लोगों को आसरा देने के लिए रैन बसेरों को खोल दिया है। कोरोना काल में मेयर ने विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिये है।

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि रैन बसेरों में बिस्तरों का इंतजाम कर दिया गया है। कोरोना के मद्देनजर यहां आसरा लेने वालों की सबसे पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। फिर छह-छह फुट की दूरी पर उनके बिस्तर लगाए जाएंगे। इसके साथ ही मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा।

बता दें कि हर साल रैन बसेरे दिसंबर में खोले जाते हैं, लेकिन इस मर्तबा मौसम ने नवंबर में ही कड़ाके की ठंड का अहसास करा दिया है। ऐसे में नगर निगम द्वारा सड़कों पर बेसहारा सोने वालों की सुध लेते हुए अभी से अपने रैन बसेरों को खोल दिया गया है।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”देश” header_type=”heading_1″ header_background=”#bb1919″ include_category=”2044″ boxed=”true” boxed_shadow=”true” accent_color=”#bb1919″]