Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

मसूरी | झड़ी पानी ट्रैकिंग रूट पर इको बैरियर लगाने का प्रस्ताव

1 min read
नामित सभासदों के अधिकारों को लेकर पालिका बोर्ड की बैठक में हुआ जमकर बवाल

 

रिपोर्ट- सुनील सोनकर 

मसूरी | मसूरी नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में शहर के विकास को लेकर कई प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास किया गये। बैठक में राजपुर झड़ी पानी ट्रैकिंग रूट पर इको बैरियर लगाने का प्रस्ताव लाया गया जिसे पालिका सभासद ने पास कर शासन को भेजा
इस अवसर पर पालिका के आय-व्यय का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया

वहीं इस बैठक  में खूब हंगामा भी हुआ बैठक में चुन कर आये सभासदों ने  नामित सभासदों के  पालिका की बोर्ड बैठक में बोलने के अधिकार को लेकर सवाल खड़े किये। उन्होंने कहा कि नामित सभासद मात्र बोर्ड की कार्रवाई में प्रतिभाग कर सकते हैं वह  बोर्ड बैठक में बहस नहीं कर सकते । जिस पर नामित सदस्यों ने ऐतराज  जताते हुए कहा की जनता से जुड़े मुद्दों को बोर्ड बैठक में उठाना उनका अधिकार है |

गुजरात दंगों में मोदी को क्लीनचिट दिए जाने के खिलाफ याचिका पर सुनवाई टली

नामित सभासद मदन मोहन शर्मा और अरविंद सेमवाल ने कहा कि सरकार ने उनको नामित कर नगर पालिका प्रशासन भेजा है ऐसे में वह सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और जनता से जुड़े मुद्दों को बोर्ड बैठक में उठाना उनका अधिकार है ऐसे में कुछ सभासदों द्वारा उनके अधिकारों की बात कर उनको अपमान किया गया है उन्होंने कहा कि वह इसकी शिकायत शासन से करेंगे और जल्द उनके अधिकारों को लेकर बनाई गई नियमावली भी सार्वजनिक की जाएगी जिसमें नामित सभासदों को बोर्ड बैठक में बोलने का अधिकार है।

प्रेमचंद अग्रवाल ने संतों का पुष्प वर्षा से स्वागत किया

इस मामले में अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने कहा कि वह नामी सभासदों को लेकर बनाई गई नियमावली का अध्ययन कर नामित सभासदों के अधिकारों के बारे में  स्पष्ट किया जाएगा।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]