Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

महाराष्ट्र में अमिताभ बच्चन व अक्षय कुमार की शूटिंग और फिल्म बंद करो- नाना पटोले

1 min read
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले खासे नाराज चल रहे हैं

मुंबई। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले खासे नाराज चल रहे हैं. उन्होंने ईंधन कीमतों को लेकर बॉलीवुड सेलेब्स पर निशाना साधा है. एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पटोले ने कहा है कि मोदी सरकार ने पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की है। आज पेट्रोल 100 रुपये लीटर और घरेलू गैस सिलेंडर 800 रुपये बढ़ गया है, जिससे आम आदमी का जीवन मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा मोदी सरकार के खिलाफ लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के दौरान, अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार सहित कई हस्तियों ने पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ ट्वीट किया था। नाना पटोले अभिनेताओं को चेतावनी दी है कि बढ़ती कीमतों पर कुछ नहीं कहा तो महाराष्ट्र में शूटिंग नहीं होने देंगे. दरअसल कांग्रेस नेता नाना पटोले अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार जैसे सेलेब्स की चुप्पी से खफा है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार समेत बॉलीवुड कलाकारों से सवाल किया कि संप्रग सरकार में ईंधन की बढ़ती कीमतों पर ट्वीट करने वाले ये कलाकार अब चुप क्यों हैं. उन्होंने आरोप लगाए हैं कि दोनों कलाकार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार के वक्त बहुत ट्वीट करते थे. लेकिन मोदी सरकार को लेकर कुछ नहीं कह रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘अब पेट्रोल की कीमत करीब 100 रुपए प्रति लीटर है. वे चुप क्यों हैं? क्या उनमें तानाशाह मोदी सरकार के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं है?’ उन्होंने कहा, ‘संप्रग सरकार लोकतांत्रिक तरीके से काम करती थी, इसलिए वे इसकी आलोचना कर सकते थे. पटोले ने आमजन को राहत देने के लिए पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के दाम कम किए जाने की अपील की.