September 14, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

21 अगस्त से गैरसैंण में आरंभ होगा विस का मानसून सत्र, अधिसूचना जारी

राज्य विधानसभा का मानसून सत्र 21 अगस्त से ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में आयोजित होगा। तीन दिवसीय सत्र को लेकर राज्यपाल से अनुमति मिलने के बाद विधानसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी कर दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंचम विधानसभा सत्र के द्वितीय सत्र के दौरान उनके संबंधित विभागों से प्राप्त होने वाले समस्त प्रश्नों के उत्तर के अनुमोदन के लिए तथा विधानसभा में प्रश्नों के उत्तर देने व समस्त विधायी व संसदीय कार्यों के लिए मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को नामित किया है। सरकार ने कुछ समय पहले मानसून सत्र गैरसैंण में कराने का निर्णय लिया था। इसकी स्वीकृति के लिए पत्रावली राजभवन भेजी गई थी। राजभवन से अब इसकी स्वीकृति मिल चुकी है। इस कड़ी में विधानसभा सचिवालय ने सत्र की अधिसूचना व कार्यक्रम जारी कर दिया है।
सत्र के पहले दिन 21 अगस्त को सदन के पटल पर अध्यादेश रखे जाएंगे और विधायी कार्य होंगे। 22 अगस्त को विधायी कार्य किए जाएंगे। 23 अगस्त को विधायी व असरकारी कार्य किए जाएंगे।