January 17, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

मोहन यादव ने ली मुख्यमंत्री की शपथ, देवड़ा और शुक्ल ने ली डिप्टी सीएम की शपथ

मुख्यमंत्री डॉ यादव के साथ ही जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ग्रहण की है। राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने सभी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
YouTube player
  • प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में संपन्न हुआ शपथ ग्रहण कार्यक्रम
  • केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा समेत 11 राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए

भोपाल । मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के तौर पर मोहन यादव ने आज पद और गोपनीयता की शपथ ली। इसी के साथ डॉ यादव मध्य प्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री बन गए हैं। कार्यकाल अनुसार गणना की जाए तो वे मध्य प्रदेश के 29वें सीएम हैं।

मुख्यमंत्री डॉ यादव के साथ ही जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ग्रहण की है। राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने सभी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, लाल परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया। इस शपथ ग्रहण समारोह में किसी अन्य विधायक ने मंत्री पद की शपथ नहीं ली है। कार्यक्रम 10 मिनट का रहा। शपथ ग्रहण के पूर्व मोहन यादव ने कहा, कि वे सभी को साथ लेकर चलेंगे और सुशासन सुनिश्चित करेंगे।

पीएम मोदी रहे मौजूद
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा समेत 11 राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए।