December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पुरुलिया में गरजे मोदी; दीदी बोले खेला होबे, भाजपा बोले विकास होबे

'दीदी बोले खेला होबे, भाजपा बोले सोनार बांग्ला होबे, दीदी बोले खेला होबे, भाजपा बोले विकास होबे।'
मोदी

मोदीख़ास बात

  • पश्चिम बंगाल में तृणमूल के दिन गिनती के ही रह गए हैं, यह बात ममता दीदी भी समझ रही हैं
  • भगवान श्रीराम का जिक्र कर बताया पुरुलिया में पानी का संकट, तृणमूल सरकार को घेरा

कोलकाता | पश्चिम बंगाल में तृणमूल के दिन अब गिनती के ही रह गए हैं और यह बात ममता दीदी भी अच्छी तरह से समझ रही हैं। इसीलिए वह कह रही हैं – खेला होबे। पीएम मोदी ने कहा कि दीदी बोले खेला होबे, भाजपा बोले सोनार बांग्ला होबे, दीदी बोले खेला होबे, भाजपा बोले विकास होबे, दीदी बोले खेला होबे, भाजपा बोले शिक्षा होबे, दीदी बोले खेला होबे, भाजपा बोले महिला का उत्थान होबे।

पौड़ी | युवाओं के प्रेरणास्रोत बनी पाबौ ब्लॉक की शीतल

यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पुरुलिया की चुनावी सभा में कही। इस दौरान उन्होंने भगवान श्रीराम का जिक्र किया और कहा कि ये धरती भगवान राम और मां सीता के वनवास की भी साक्षी रही है। यहां अजुध्या पर्वत है, सीता कुंड है और अजुध्या नाम से ग्राम पंचायत है। कहते हैं कि जब मां सीता को प्यास लगी थी, तो राम जी ने जमीन पर बाण मारकर पानी की धारा निकाल दी थी। उन्होंने कहा कि पुरुलिया में आज पानी का संकट बहुत बड़ी समस्या है। यहां के किसानों को और आदिवासी भाई-बहनों को सही से खेती करने के लिए भी पानी नहीं मिलता है।

महाकुम्भ ’21 | दिल्ली से जा रहे हैं कुंभ, तो जाने लें ये नयी गाइडलाइन

पीएम मोदी ने ममता सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कम पानी की वजह से पशुओं को पालने में जो दिक्कत होती है उसें मैं भलीभांति जानता हूं। खेती-किसानी को उनके हाल में छोड़कर तृणमूल सरकार अपने खेल में लगी रही। इन लोगों ने पुरुलिया को जल संकट और पलायन से भरा जीवन दिया है। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने पुरुलिया की पहचान देश के सबसे पिछड़े क्षेत्र के तौर पर बनाई है।

क्यों बंगाल में दीदी को करना पड़ रहा चंडीपाठ – बताया योगी आदित्यनाथ ने

उन्होंने कहा कि बंगाल में भाजपा सरकार बनने के बाद आपकी दिक्कतों को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाएगा। जब बंगाल में डबल इंजन की सरकार बनेगी, तो यहां विकास भी होगा और आपका जीवन भी आसान बनेगा। उन्होंने कहा कि यहां के जैसा ही जल संकट देश के अन्य जगहों पर भी रहा है। जहां-जहां भाजपा को सेवा का मौका मिला, वहां सैकड़ों किमी लंबी पाइप लाइन बिछाई गई, तालाब बनाए। वहां अब जल संकट दूर हो रहा है। वहां के किसान अलग-अलग फसलों को उगाने लगे हैं।

उन्होंने कहा कि 2 मई को जब यहां पर भाजपा की सरकार बनेगी तो ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि पुरुलिया के लोगों को पलायन का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि कौशल विकास पर और ज्यादा फोकस किया जाएगा। यहां के हस्तशिलपियों को मान-सम्मान से जुड़ी दूसरी सुविधा मिले यह सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं आपका दुख दिल्ली में रहकर भी भलीभांति समझता हूं। इसलिए इसे दूर करने का भरोसा आपको दे रहा हूं। मैं जानता हूं यहां के युवाओं का हक तुष्टीकरण के नाम पर छींनकर किसी और को दे दिया गया।

कोरोना का नया वैरिएंट पसार रहा पैर, अब तक मिले 400 केस

उन्होंने कहा कि ओबीसी समुदाय से आने वाले मेरे भाई-बहनों के साथ यहां पर विश्वासघात किया गया है। मां, माटी और मानुष की बात करने वाली ममता दीदी को अगर आदिवासियों के प्रति ममता होती तो वह ऐसा नहीं करतीं। पीएम मोदी ने कहा कि आपका उत्साह दिखा रहा है कि तृणमूल की पराजय तय है और इस बार बंगाल में सिंडीकेट वालों की पराजय होगी। इस बार बंगाल के चुनाव में कटमनी वालों की पराजय होगी। इस बार बंगाल के चुनाव में तोलाबाजों की पराजय होगी।

टीएमसी मतलब ट्रांसफर माय कमीशन:

पुरुलिया में पीएम मोदी ने टीएमसी को भ्रष्टाचार का पर्याय बताते हुए कहा कि टीएमसी का अर्थ ट्रांसफर माय कमीशन होता है, जबकि हम डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर की बात करते हैं। यही हमारी और उनकी सोच का अंतर है। उन्होंने बाटला हाउस एनकाउंटर में आए कोर्ट के फैसले का भी जिक्र करते हुए कहा कि दीदी का बयान सभी को याद है। हर किसी को यह पता है कि वह किसके साथ खड़ी थीं। पुलवामा हमले के बाद का उनका बयान भी सबको याद है।

इस इलाके में टूरिज्म की भरपूर संभावनाएं:

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस इलाके में टूरिज्म की भरपूर संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि यहां हैंडिक्राफ्ट का जबरदस्त का है, उसे बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के हर हिस्से को रेलवे और रोड नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। 50,000 करोड़ रुपये की लागत ईस्टर्न रेलवे फ्रेट कॉरिडोर पर काम शुरू भी हो चुका है। 2 मई के बाद यहां बीजेपी सरकार बनेगी तो विकास में तेजी आएगी।

युवाओं व ओबीसी वालों से किया विश्वासघात:

उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि किस तरह यहां के युवाओं का हक तुष्टीकरण के नाम पर किसी और को दे दिया गया। मैं जानता हूं किस तरह ओबीसी समुदाय से आने वाले मेरे अन्य बंधुओं के साथ यहां विश्वासघात किया गया। मां, माटी और मानुष की बात करने वाली दीदी को अगर दलितों, पिछड़ों और वनवासियों के प्रति ममता होती तो वह ऐसा कभी न करतीं।

मिल रहा है कोयला और बालू माफिया को संरक्षण:

पीएम ने कहा कि दीदी की निर्मम सरकार ने माओवादियों की एक नई नस्ल बना दी है, जो टीएमसी के जरिए गरीबों के हक को लूटती है। पूरा बंगाल जानता है, कोयला माफिया, बालू माफिया को किसका संरक्षण मिला हुआ है। अपने राजनीतिक लाभ के लिए दीदी की सरकार माओवादी हिंसा को भी बढ़ावा देती है। इसका नुकसान गरीब लोगों को उठाना पड़ता है।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की अन्य ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]