मोदी ने दिया राज्यों को एक साथ काम करने का मंत्र
नई दिल्ली । देश के कई राज्यों में ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों से कहा कि वे ऑक्सीजन के परिवहन में कोई बाधा न आने दें। इसके साथ-साथ पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मिलकर एक साथ काम करने का मंत्र भी दिया।
पीएम मोदी ने सभी से साथ मिलकर काम करने का आग्रह करते हुए कहा कि यदि राष्ट्र सामूहिक शक्ति के रूप में कोरोना से लड़ता है, तो संसाधनों की कोई कमी नहीं होगी। 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ हाई लेवल मीटिंग के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा कि पीएम ने सभी राज्यों को ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए कहा है। पीएम ने आगे कहा कि ऑक्सीजन टैंकर, चाहे वह किसी भी राज्य के लिए क्यों न हो, उनमें बाधा नहीं आनी चाहिए।
बता दें कि पीएम मोदी ने पिछले पांच हफ़्तों में मुख्यमंत्रियों के साथ तीसरी बार बैठक की है। यह बैठक उस समय हुई है जब कई राज्यों में कोरोना वायरस के मामलों में भारी वृद्धि देखने को मिली है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच कई राज्यों ने अपने यहां ऑक्सीजन और दवाओं की कमी का मुद्दा केंद्र सरकार के सामने उठाया था।
पीएम मोदी ने कहा कि आपूर्ति बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार के सभी संबंधित विभाग और मंत्रालय एक साथ काम कर रहे हैं। औद्योगिक ऑक्सीजन को भी तत्काल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डायवर्ट किया गया है।
बैठक के दौरान, पीएम मोदी ने राज्यों से विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन ले जाने के लिए एक उच्च-स्तरीय समन्वय समिति गठित करने का आग्रह किया। समिति यह सुनिश्चित करेगी कि जैसे ही केंद्र से ऑक्सीजन का आवंटन होता है, वह राज्य के विभिन्न अस्पतालों में आवश्यकता के अनुसार तुरंत ऑक्सीजन पहुंचा सके।
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]