December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

गुजरात से लौटा प्रवासी निकला कोरोना पॉजिटिव, नहीं कर रहा था क्वारनटीन का पालन

गुजरात से लौटे कुर्बान नामक व्यक्ति को होम क्वारंटीन में रहने को कहा गया था, लेकिन वह गांव के सैलून में लगातार काम कर रहा था।

ख़ास बात:

  • गुजरात से आया बार्बर पाया गया कोरोना संक्रमित
  • नहीं कर रहा था होम क्वारंटीन का पालन
  • मोहितपुर गांव में मचा है कोहराम
  • संक्रमित प्रवासी को कराया गया अस्पताल में भर्ती

भगवानपुर: जहाँ एक तरफ पूरा देश कोरोना महामारी झेल रहा है, जिसके चलते प्रवासियों को क्वारंटीन में रहने के आदेश दिए गए हैं वहीं कुछ प्रवासी ऐसे भी हैं जो अपने साथ-साथ दुसरे लोगों को भी कोरोना की चपेट में ले रहे हैं।

खबर भगवानपुर से है जहां मोहितपुर गांव में आए एक प्रवासी को कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है, जो पेशे से बार्बर है। बताया जा रहा है कि गुजरात से लौटे कुर्बान नामक व्यक्ति को होम क्वारंटीन में रहने को कहा गया था, लेकिन वह गांव के सैलून में लगातार काम कर रहा था।

कुर्बान को कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वहीं गांव में इस खबर से कोहराम मचा हुआ है। आपको बता दें कि गांव में अब तक कोई स्वास्थ्य कर्मचारी नहीं पहुंचा है ताकि गांव के लोगों की जांच हो सके।