Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

देहरादून: धूं-धूं कर के जलने लगी चलती लक्ज़री मर्सिडीज कार

आग के कारणों का पता नहीं चल पाया। मौके पर तुरंत फायर ब्रिगेड की मदद से कार में लगी आग को बुझाया गया।

 

क्लेमेंटाउन, देहरादून: गुरुवार को दोपहर करीब 12:30 बजे डाट काली रोड पर एक चलती लक्ज़री मर्सिडीज कार अचानक धूं-धूं कर के जलने लगी। इसके बाद चौकी आशारोड़ी को सूचना दी गयी तो तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची।

मर्सिडीज शोरूम के मैकेनिक जावेद जो कि मौके पर मौजूद मिले, उन के अनुसार मर्सिडीज नंबर UK-07 D335 मर्सिडीज जीएलइ कल सर्विस के लिए आई थी। आज गाड़ी की सर्विस पूरी हो गई थी तो ट्रायल के लिए इसे यहां लेकर आए थे। वापसी में गाड़ी में अचानक आग लग गई।

आग के कारणों का पता नहीं चल पाया। मौके पर तुरंत फायर ब्रिगेड की मदद से कार में लगी आग को बुझाया गया। कार के मालिक राजू वर्मा (पंजाब ज्वेलर्स, राजपुर रोड) को इसकी सूचना दे दी गयी।

इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। ड्राइवर और पैसेंजर दोनों समय रहते ही कार से निकल गये।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *