September 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

शहीद को दी नम आँखों से अंतिम विदाई

1 min read
अंतिम विदाई देने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे और शहीद राजेन्द्र नेगी अमर रहे के नारे लगाते हुए शहीद का पार्थिव शरीर हरिद्वार के लिए रवाना हुआ।

 

देहरादून: शहीद हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी का पार्थिव शरीर गुरुवार सुबह उनके देहरादून आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया।

इस दौरान शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत समेत तमाम अधिकारी नेता गण पहुंचे।

इस मौके पर शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे और शहीद राजेन्द्र नेगी अमर रहे के नारे लगाते हुए शहीद का पार्थिव शरीर हरिद्वार के लिए रवाना हुआ।

हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी सेना की 11 गढ़वाल राइफल्स में तैनात थे। वह बारामुला के गुलमर्ग इलाके में तैनात थे।

आठ जनवरी को ड्यूटी के दौरान एवलांच आने से वह फिसलकर पाकिस्तान की सीमा की तरफ गिर गए थे। जिसके बाद सेना ने काफी दिनों तक रेस्क्यू किया और 15 अगस्त को शहीद के पार्थिव शरीर को ढूंढ लिया गया था। शहीद राजेंद्र नेगी की बेटी ने भी सेना अफसर बनने की बात कही और नम आंखों से अपने पिता को विदाई दी।