शहीद को दी नम आँखों से अंतिम विदाई

देहरादून: शहीद हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी का पार्थिव शरीर गुरुवार सुबह उनके देहरादून आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया।
इस दौरान शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत समेत तमाम अधिकारी नेता गण पहुंचे।
इस मौके पर शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे और शहीद राजेन्द्र नेगी अमर रहे के नारे लगाते हुए शहीद का पार्थिव शरीर हरिद्वार के लिए रवाना हुआ।
हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी सेना की 11 गढ़वाल राइफल्स में तैनात थे। वह बारामुला के गुलमर्ग इलाके में तैनात थे।
आठ जनवरी को ड्यूटी के दौरान एवलांच आने से वह फिसलकर पाकिस्तान की सीमा की तरफ गिर गए थे। जिसके बाद सेना ने काफी दिनों तक रेस्क्यू किया और 15 अगस्त को शहीद के पार्थिव शरीर को ढूंढ लिया गया था। शहीद राजेंद्र नेगी की बेटी ने भी सेना अफसर बनने की बात कही और नम आंखों से अपने पिता को विदाई दी।
अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद हुए हवलदार श्री राजेन्द्र सिंह नेगी जी की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
मैं भरोसा देता हूँ कि राज्य सरकार शहीद के परिवार जनों के साथ हर समय खड़ी है और अपने कर्तव्य का पूर्णतः निर्वहन करेगी।
||जय हिंद||
||ॐ शांति|| pic.twitter.com/TR39c42LEi— Trivendra Singh Rawat ( मोदी का परिवार) (@tsrawatbjp) August 20, 2020
आज भारत पाक सीमा पर हुए शहीद राजेन्द्र सिंह नेगी के घर श्रद्धांजलि अर्पित की व उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। #नमन@anugrahNsingh @INCUttarakhand @AmarjeetsINC @KuldeepJakhmol5 @kartikchandnakc @satish_c_dimri @dhamiiharish @satish_c_dimri pic.twitter.com/Lc5KtZURjV
— Suryakant Dhasmana (@SuryaKDhasmana) August 20, 2020