Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

शहीद हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी का सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

धर्मनगरी हरिद्वार के खड़खड़ी श्मशान घाट पर गुरुवार को शहीद हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी का अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ किया गया। इस मौके पर लोगों ने शहीद को अंतिम श्रद्धांजलि दी।

 

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार के खड़खड़ी श्मशान घाट पर गुरुवार को शहीद हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी का अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ किया गया।

शहीद हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी गढ़वाल राइफल्स में तैनात थे, 8 जनवरी को बारामुला में ड्यूटी के दौरान वह हिमस्खलन में समा गए थे, 15 अगस्त को शहीद राजेंद्र सिंह नेगी के शव को बरामद किया गया था।

ये भी पढ़ें: शहीद को दी नाम आँखों से अंतिम विदाई

आज देहरादून से उनके पार्थिव शरीर को लेकर सेना का वाहन हरिद्वार खड़खड़ी श्मशान घाट पहुंचा, जहाँ पर मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्थानीय लोगों ने शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की, पूरे सैन्य सम्मान के साथ शहीद राजेंद्र सिंह नेगी का अंतिम संस्कार किया गया।

इस मौके पर लोगों ने शहीद को अंतिम श्रद्धांजलि दी।