December 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

विस चुनाव में पहली बार यातायात व बाजार खुला रहेगा

मतदान के दिन कुमाऊं में यातायात व बाजार रोज की तरह खुला रहेगा।

नैनीताल । सरोवर नगरी नैनीताल में पुलिस उप महानिरीक्षक कुमाऊं डॉ. नीलेश आनन्द भरणे ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि मतदान के दिन कुमाऊं में यातायात व बाजार रोज की तरह खुला रहेगा। उन्होंने पुलिस से किसी भी व्यक्ति को यातायात के लिये अनावश्यक परेशान न करने के के निर्देश भी दिए हैं।

आज यहां अपने कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता में पुलिस उप महानिरीक्षक ने कहा कि निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन में यातायात प्रतिबंधित रखने का प्रावधान नहीं है। उन्होंने कहा कि कुमाऊं के अधिकांश शहर पर्यटक स्थल हैं। जहां बाहर से बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं जिन्हें रोका नहीं जा सकता। केवल सीमाओं पर कड़ी चैकसी बरती जाएगी और मतदाताओं को ढो रहे वाहनों पर सख्ती होगी।