December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

कैंपटी के भेड़ियाना गांव में कई एकड़ गेहूं की फसल जलकर खाक

पीड़ित किसानों ने सरकार से मुवावजे की मांग की साथ ही दोषियों के खिलाफ जाँच कर कड़ी सज़ा देने की भी मांग की

रिपोर्ट -सुनील सोनकर 

मसूरी | कैंपटी क्षेत्र में यमुना ब्रिज के पास भेड़ियाना गांव में कई एकड़  गेहूं की फसल जलकर खाक  हो  गई। वही आग ने  कई गौशालाओं को भी अपनी  चपेट में लेकर खाक कर दिया  ।करीब एक से डेढ़ किलोमीटर क्षेत्र में फैली भीषण आग से लोगों में दहशत का माहौल है। आग की सूचना मिलते ही फायर सर्विस, वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्यो में जुट गई। आग लगने  वाले क्षेत्र की विषम भोगोलिक  परिस्थितियों  के चलते फायर सर्विस समय से मौके पर नहीं पहुँच पायी  हालाकि  फायर सर्विस के जवानों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश की परन्तु तेज हवाओं के कारण आग लगातार फैलने  से ग्रामीणों की फसल जल कर खाक हो गयी |

मसूरी | कोरोना के साथ-साथ पर्यटकों के रसूख से जूझते पुलिसकर्मी

पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य संदीप खन्ना ने बताया कि यमुना ब्रिज के पास के जगलों में असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाई होगी जो  तेज हवा के कारण आग जंगल से फैलते हुए किसानों के खेतों तक जा पहुंची जिससे खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई वही गौशाला जलकर खाक हो गई गनीमत रही की आग गौशाला तक पहुँचने  से पहले ग्रामीणों ने सभी जानवरों को हटा दिया था।

हल्द्वानी | जंगलों में लगी आग से अब फसल जलने का ख़तरा

उन्होंने कहा कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जानी चाहिए व जिस भी असामाजिक तत्वों द्वारा जंगल में आग लगाई गई है उस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने स्थानीय प्रशासन और सरकार से पीड़ित ग्रामीणों की आर्थिक रूप् से मदद की मांग की है ।

लालकुआं | टांडा रेंज नर्सरी क्षेत्र में शव मिलने से हड़कंप

ग्रामीण सबल सिंह रावत ने बताया कि सुबह के समय अचानक यमुना ब्रिज के जंगल में किसी ने आग लगा दी जो तेज हवा के कारण  गांव तक पहुंच गई और विक्राल रूप ले लिया। वहीं ग्रामीणों नें आग पर काबू पाने की कोशिश की परंतु आग इतनी भीषण थी कि काबू नहीं पाया जा सका और गेहूं की खड़ी फसल जलकर खाक हो गई जिससे उनको भारी नुकसान हो गया है, वहीं उनके मवेशी भी बाल बाल बचे हैं उन्होंने सरकार से मांग की है कि उनकी मदद की जाए।

पौड़ी | रोज़मैरी, डेंडेलियन के साथ शुरू हुई औषधीय पौधों की बागवानी

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]