February 5, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

भगवानपुर: सीएमडी इंटर कॉलेज का प्रबंध कक्ष किया सील

भगवानपुर के चुड़ियाला गांव में सीएमडी इंटर कॉलेज का निर्माण सन 1961 में हुआ था।

 

भगवानपुर | भगवानपुर क्षेत्र अंतर्गत चुड़ियाला गांव में सीएमडी इंटर कॉलेज में काफी दिनों से प्रबंध समिति तथा स्कूल प्रबंधन में प्रबंध कक्ष को लेकर तनातनी चल रही थी। मामला मुख्य शिक्षा अधिकारी तक पहुंच गया तथा उन्होंने एक तीन सदस्यीय टीम बनाकर प्रबंध कक्ष को सील करा दिया।

आपको बता दें भगवानपुर के चुड़ियाला गांव में सीएमडी इंटर कॉलेज का निर्माण सन 1961 में हुआ था। तब से लेकर आज तक प्रबंध समिति विद्यालय के हितों में निर्णय लेती आ रही थी परन्तु अब कुछ दिनों से गांव की राजनीति के चलते यह विद्यालय काफी चर्चा में है।

शिक्षा विभाग द्वारा इस विद्यालय में एक प्रबंध संचालक बनाकर भेजा गया। विद्यालय पहुंचने के बाद प्रबंध संचालक ने प्रबंध समिति के अध्यक्ष पर रौब गालिब करते हुए प्रबंध कक्ष को खाली करने को कहा गया। जिसका प्रबंध समिति के अध्यक्ष दुष्यंत त्यागी द्वारा विरोध किया गया। लेकिन मामला मुख्य शिक्षा अधिकारी तक पहुंचने के बाद कक्ष को सील कर दिया गया।

प्रबंध समिति के अध्यक्ष दुष्यंत त्यागी द्वारा अधिकारियों कि मनमानी करने का आरोप लगाते हुए बताया कि विद्यालय तथा उसकी संपत्ति की देखभाल समिति द्वारा की जाती रही है लेकिन अब अधिकारियों ने अपनी मनमानी चलाते हुए कक्ष को सील कर दिया।

वहीं मुख्य शिक्षा अधिकारी के आदेश पर तीन सदस्यीय टीम के प्रमुख राम मिलन प्रधानाचार्य जीआईसी रुड़की ने बताया कि प्रबंध कक्ष को मुख्य शिक्षा अधिकारी के आदेश के बाद सील कर दिया गया है जिसकी रिपोर्ट बनाकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को प्रेषित की का रही है। कक्ष में मौजूद सामान को भी सील कर दिया गया है।