October 14, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

 महाराष्ट्र में कोरोना केसों में लगातार तेजी

महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना केसों में लगातार तेजी आ रही है।

मुम्बई । महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना केसों में लगातार तेजी आ रही है। सरकार राज्य के विदर्भ क्षेत्र के यवतमाल, अमरावती और अकोला शहरों में कोरोना को ध्यान में रखते हुए किसी भी समय लॉकडाउन कर सकती है। सरकारी सूत्रों ने गुरुवार को ये जानकारी दी है। राज्य में बुधवार को लगातार सातवें दिन 3 हजार से अधिक संक्रमित मरीज मिलने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को चेतावनी दी कि यदि उन्होंने मास्क और सोशल डिस्टेंशिंग जैसे नियमों का पालन नहीं किया तो एक बार फिर लॉकडाउन को तैयार रहें। पिछले एक महीने में रविवार को सर्वाधिक 4,092 कोरोना केस सामने आए थे तो मंगलवार को 3,663 मरीज मिले हैं। इनमें से 461 केस मुंबई से हैं।

प्रतिबंधों को चरणबद्ध तरीके से हटाए जाने के बीच लोगों में सुरक्षा नियमों को लेकर बढ़ती लापरवाही पर चिंता जाहिर करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह फैसला लोगों को करना है कि क्या वे कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए एक बार फिर संपूर्ण लॉकडाउन में जाना चाहते हैं। ठाकरे ने कहा, यह राज्य के लोगों पर निर्भर है कि वे फैसला करे कि वे लॉकडाउन चाहते हैं या कुछ प्रतिबंधों के साथ आजादी से रहना चाहते हैं। फेस मास्क पहनें, भीड़ में जाने से बचें नहीं तो आपको फिर लॉकडाउन में जाना होगा। पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर कोरोना केसों में हो रही वृद्धि के बीच ठाकरे ने डिवीजनल कमिश्नरों और कलेक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्थिति का जायजा लिया है। इस दौरान उनके साथ डेप्युटी चीफ मिनिस्टर अजित पवार भी मौजूद थे। सीएम ने प्रशासन को मास्क, सोशल डिस्टेंशिंग जैसे नियमों का पालन सुनिश्चित कराने का आदेश दिया तो इनका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को भी कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *