पूरा विडियो देखें: जब संतों की बैठक में भिड़े कौशिक और ब्रह्मचारी, हुई जमकर तू-तू मैं-मैं
हरिद्वार | शुक्रवार को हरिद्वार में अपनी मांगों को लेकर नाराज संतों की बैठक में जमकर भाजपा-कांग्रेस हुआ। भाजपा-कांग्रेस करने वाले कोई और नही बल्कि उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक और उनके खिलाफ चुनाव लड़ चुके कॉंग्रेसी संत सतपाल ब्रह्मचारी रहे।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नोटिस पर संतों के सामने झुकी सरकार
दरअसल अपनी मांगों को लेकर साधू समाज के संतों ने यहां बैठक रखी थी। महाकुंभ सर पर है, लिहाजा पहले तो संतों को मनाने के लिए अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह पहुंचे। संतों की वार्ता चल ही रही थी कि हरिद्वार से विधायक और उत्तराखंड सरकार के कद्दावर मंत्री मदन कौशिक भी पहुंच गए।
बीच में ही रोक दी जनशताब्दी एक्सप्रेस, घंटों रहे यात्री परेशान
बैठक में पहले से मौजूद कांग्रेस खेमे के सन्त सतपाल ब्रह्मचारी ने मंत्री मदन कौशिक को संतों की समस्या से अवगत कराना शुरू ही किया था कि मामूली सी बात को लेकर दोनो उखड़ गए। फिर क्या था मंत्री मदन कौशिक और सतपाल ब्रह्मचारी की ओर से जमकर तू-तू मैं-मैं हुई। दोनो ने अपनी-अपनी पार्टियों का योगदान बताते हुए एक दूसरे पर जमकर कीचड़ उछाला। आप भी सुनें…