Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

लॉकडाउन, टिक-टॉक और ये गाना!

देहरादून: सन 2002 की फिल्म ‘तुमसे अच्छा कौन है’ का गाना – “आंख है भरी-भरी…” उन दिनों सुपरहिट था। इस गाने की पंक्तियाँ – “मेरे हालात ऐसे हैं…. कि मैं कुछ कर नहीं सकता ….” आजकल टिक टोक यूज़र्स के लिए लॉक डाउन पर खुद के हालात जताने का बेहतरीन जरिया बन पड़ी हैं। यही वजह है, कि टिक टोक पर #लॉकडाउन के चलते ये गाना लोगों का फेवरेट बना हुआ है और #टिकटोक यूज़र्स इस गाने के ज़रिये अपनी बेहतरीन अदायगी और प्रतिभा दिखा रहे हैं।