December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

राज्य के मैदानी जिलों में दो दिनों का पूर्ण लॉकडाउन, पढ़ें पूरी गाईडलाइन

उत्तराखंड में कोरोना के मौजूदा हालातों को देखते हुए, राज्य सरकार ने आज और कल दो दिनों के लिए देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल व ऊधम सिंह नगर में पूर्ण लॉकडाउन करने का फैसला लिया है।
बड़ी ख़बर

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मौजूदा हालातों को देखते हुए, राज्य सरकार ने आज और कल दो दिनों के लिए देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल व ऊधम सिंह नगर में पूर्ण लॉकडाउन करने का फैसला लिया है। देर शाम इस सन्दर्भ में मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने आदेश जारी किया।

  • राज्य सरकार ने जारी की गाइडलाइन
  • दो दिनों के पूर्ण लॉकडाउन को लेकर आदेश जारी
  • राज्य के चार जिलों में लगाया गया लॉक डाउन
  • देहरादून, हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर, नैनीताल में लगाया गया पूर्ण लॉक डाउन
  • शनिवार और रविवार को इन चार जिलों में रहेगा पूर्ण लॉकडाउन
  • आवश्यक सेवाएं, औद्योगिक इकाइयां, कृषि और निर्माण गतिविधियां, शराब की दुकानें, होटल खुले रहेंगे
  • आम लोग और उनके वाहनों का संचालन, राष्ट्रीय और राजमार्गों पर सामान की आवाजाही रहेगी
  • अन्य राज्यों से आने वालों के बारे में सरकार ने लिया बड़ा फैसला
  • अब प्रतिदिन 1500 से ज्यादा लोग राज्य में नहीं आ सकेंगे
  • इस संख्या में हवाई और रेल से आने वाले यात्रियों को बाहर रखा गया है
  • उत्तराखंड आने वाले सभी व्यक्तियों के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा
  • अधिकृत लैबोरेट्री से कोरोना जांच करा नेगेटिव आ चुके लोग राज्य में बिना पाबंदी आ सकेंगे
  • बसों, ट्रेन या हवाईजहाज से आने वाले यात्रियों को आवाजाही में छूट रहेगी