Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी के कंडोलिया में बनेगा लेपर्ड रेस्क्यू सेंटर, कवायद तेज

सेंटर के लिए मुख्यमंत्री द्वारा 10 करोड़ की धनराशि स्वीकृत कर दी गई है।

प्रतीतात्मक तस्वीर

 

पौड़ी | पौड़ी के कंडोलिया में लेपर्ड रेस्क्यू सेंटर बनाने का रास्ता साफ हो गया है। इसकी घोषणा सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज जनपद पौड़ी के एक दिवसीय दौरे में की।

’कोरोना वॉरियर से विनर’ कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि जिलाधिकारी पौड़ी आवास से सटे जंगल में लेपर्ड रेस्क्यू सेंटर बनाया जाएगा। इसके लिए जिला अधिकारी को मुख्यमंत्री द्वारा आदेशित किया जा चुका है।

पौड़ी: कोरोना काल में हुआ रामलीला का शुभारंभ

जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा कंडोलिया के नजदीक लेफ्ट रेस्क्यू सेंटर बनाने की घोषणा की गई है। सेंटर के लिए मुख्यमंत्री द्वारा 10 करोड़ की धनराशि स्वीकृत कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जल्द ही इसका काम शुरू कर दिया जाएगा।

डॉ योगी हेल्पिंग हैंड्स सेंटर में अब डायोड लेजर उपकरण की सुविधा