November 1, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

Global Investors Summit का अंतिम दिन आज, अमित शाह रहेंगे मुख्य अतिथि; इन मुद्दों पर होगी चर्चा

प्रदेश में आयोजित दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दूसरे और अंतिम दिन शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन के दूसरे दिन सात सत्र आयोजित किए जाएंगे।

कई सत्रों के विशेषज्ञ रखेंगे विचार
वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दूसरे दिन पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन, इंफ्रास्ट्रक्चर, वन एवं सहयोग क्षेत्र, उद्योग-स्टार्टअप, आयुष व वेलनेस, सहकारिता एवं खाद्य प्रसंस्करण विषय पर छह सत्र आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद समापन सत्र होगा। इन सत्रों में इन क्षेत्र के विशेषज्ञ अपने विचार रखेंगे।

राजदूत भी सत्र को करेंगे संबोधित
दोपहर में समापन सत्र होगा। इस सत्र का उद्घाटन संबोधन मुख्य सचिव एसएस संधू करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) का विशेष संबोधन होगा। उद्योगपति आशीष कुमार चौहान, पीरूज खंबाटा, डा जयदेव राजपाल, आकाश पांडेय, राकेश स्वामी के अलावा डेनमार्क के राजदूत भी सत्र को संबोधित करेंगे।