Home नैनीताल लालकुआँ | गौला क्षेत्र के समीप बसे मजदूरों की 200 झोपड़िया जल कर खाक

लालकुआँ | गौला क्षेत्र के समीप बसे मजदूरों की 200 झोपड़िया जल कर खाक

 

लालकुआँ | लालकुआ निकटवर्ती क्षेत्र मोटाहल्दु के गौला निकासी गेट के समीप बसे मजदूरों कि सैकडों झोपड़ियों में भीषण आग लग गई स्थानीय लोगों के मुताबिक 200 झोपड़ियों के आसपास जलकर राख हो चुकी हैं |
बताया जा रहा है कि मजदूरों का झोपड़ियों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका है घटना की जानकारी मिलने के बाद भी फायर बिग्रेड मौके पर एक घंटे लेट पहुंची वही स्थानीय लोगों ने लोकल टैंकर की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया इधर मौके पर लालकुआं कोतवाली पुलिस के बरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहताश कुमार सागर  ने मौके पर पहुंचकर घाटना का जायजा लिया फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

You may also like

Leave a Comment