Ladakh Border | चीन की नयी साज़िश? किये 25 फाइटर जेट्स तैनात
नई दिल्ली । लद्दाख सीमा पर चीन की नई साजिश सामने आई है। चीन ने अत्याधुनिक फाइटर जेट्स की तैनाती लद्दाख सीमा के पास कर दी है। चीन की ओर से 25 फाइटर जेट्स की तैनाती की गई है। इसके साथ ही नए सैन्य बेस बनाने की कोशिश में चीन लगातार लगा हुआ है। तैनात फाइटर जेट्स में जे-11 और जे-20 भी शामिल है। चीनी वायु सेना भारतीय क्षेत्र के करीब नए हवाई क्षेत्र बना रही है, जो उन्हें कम ऊंचाई से मिशन को अंजाम देने की अनुमति दे सकता है।
Prophet Row | जान से मारने की धमकियों के बीच नवीन जिंदल के परिवार ने छोड़ा दिल्ली
होतान वायु सेना बेस पर चीन ने 2 दर्जन से अधिक लड़ाकू विमान तैनात कर रखे हैं। साथ ही चीन के इन विमानों में अब अत्याधुनिक J11 और J20 भी शामिल हैं। बता दें कि पहले यहां पर चीन MIG-21 श्रेणी के ही विमान रखता था। लेकिन अब चीन ने ज्यादा आधुनिक विमानों की तैनाती भी शुरू कर दी है। चीन ने इस बेस पर फाइटर प्लेन की संख्या भी पहले से ज्यादा कर दी है। चीन की इस करतूत से कम ऊंचाई से भी हमलों को अंजाम देने में उसे मदद मिलेगी।
भारतीय एजेंसियां चीन की हर हरकत पर पल-पल नजर रख रही है।