Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पौड़ी | सतपुली में कोरोना पॉजिटिव मजदूर की मौत

1 min read
51 वर्षीय कोरोना संक्रमित मजदूर की हंस फाउंडेशन अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
पौड़ी

पौड़ीपौड़ी | जनपद पौड़ी के सतपुली में सोलर पावर प्लांट में काम कर रहे 51 वर्षीय कोरोना संक्रमित एक मजदूर की हंस फाउंडेशन अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। राजस्व पुलिस ने परिजनों की मांग पर मृतक का कोरोना गाइडलाइन के अनुसार शव को सील कर परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया।

महाकुम्भ ’21 | पवित्र देवडोलियों का पवित्र शाही स्नान

राजस्व उपनिरीक्षक लंगूर वल्ला अब्दुल हमीद ने बताया कि सतपुली तहसील के पास सोलर प्लांट में कार्यरत अमरोहा, उत्तर प्रदेश निवासी 51 वर्षीय मजदूर कोविड पॉजिटिव था। सोमवार को दोपहर में उसे गंभीर हालत में हंस फाउंडेशन अस्पताल लाया गया। जहां कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया।

महाकुम्भ ’21 | पवित्र देवडोलियों का पवित्र शाही स्नान

परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार अन्य परिजनों की मौजूदगी में उधम सिंह नगर में करने की इच्छा जाहिर की। जिसके बाद राजस्व पुलिस ने शव गाइडलाइन के अंतर्गत सील कर शव उधम सिंह नगर के लिए रवाना कर दिया।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]