November 15, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

रुड़की: पंचवटी कंपनी में मजदूर की मौत पर बवाल

हादसे के बाद आनन-फानन में कम्पनी प्रबन्धन ने मज़दूर का शव एम्बुलेंस में रखकर उसके घर भेजने की तैयारी शुरू कर दी।

 

रिपोर्ट: अर्चना

रुड़की: रुड़की की जानी-मानी कम्पनी पंचवटी में आज सुबह छत से गिर कर एक मजदूर की मौत हो गई। हादसे के बाद आनन-फानन में कम्पनी प्रबन्धन ने मज़दूर का शव एम्बुलेंस में रखकर उसके घर भेजने की तैयारी शुरू कर दी। इस पर मृतक के एक रिश्तेदार ने मीडिया को सूचना दी जिसके बाद जैसे ही मीडिया कर्मी मौके पर पहुंचे तो कंपनी के गेट बंद कर दिये गए।

बताया जा रहा है कि रिश्तेदारों को भी कंपनी प्रबंधन की तरफ से डराया धमकाया जाने लगा। पिछले कई सालों से पंचवटी कम्पनी में औरैया के कुछ श्रमिक कार्य करते हैं जिनमें से एक श्रमिक की आज सुबह संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत हो गई। मामला सुबह 7 बजे का है। श्रमिक की मौत के बाद कंपनी प्रबंधन ने आनन-फानन में श्रमिक के शव को बिना पोस्टमार्टम कराए उसे घर भेजने की तैयारी कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की छानबीन जारी है।