December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

आखिर लौट आये कुंवर प्रणव चैंपियन – संगठन में हुई घर वापसी

सोमवार को कुंवर प्रणव चैंपियन ने पार्टी प्रदेश कार्यालय पहुंचकर पार्टी के तमाम बड़े नेताओं से मुलाकात की और प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की मौजूदगी में प्रदेश की जनता से हाथ जोड़कर माफी मांगी।

 

देहरादून: तेरह महीने के निष्कासन के बाद अंततः विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन भारतीय जनता पार्टी में घर वापसी हुई। आपको बता दें कि लगभग साल भर पहले हमेशा विवादों में रहने वाले चैंपियन का एक विवादित वीडियो वायरल हुआ था जिसमे विधायक अपने साथियों के पार्टी के दौरान शराब पीकर हथियार लहराते हुए उत्तराखंड राज्य के लिये अपशब्द बोलते दिखे थे।

इस के बाद ही चैंपियन को उत्तराखंड वासियों व उत्तराखंड आंदोलनकारियों का भयंकर विरोध झेलना पड़ा था। इस प्रकरण के चलते उनके व्यवहार को संज्ञान में लेते हुए पार्टी ने अनुशासनहीनता के लिए कुंवर प्रणव को संगठन से निष्कासित कर दिया था। जिसके चलते उन्हें अनुसाशनहिंता के लिये निष्कासित किया गया था।

सोमवार को उन्होंने पार्टी प्रदेश कार्यालय पहुंचकर पार्टी के तमाम बड़े नेताओं से मुलाकात की और प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की मौजूदगी में प्रदेश की जनता से हाथ जोड़कर माफी मांगी। गढ़वाल के लैंसडाउन से खुद के रिश्ते की दुहाई देते हुए प्रणव ने बताया कि उनकी दादी लैंसडाउन से ही थीं। उन्होंने कहा कि वो पहाड़ी राज्य उत्तराखंड का सम्मान करते हैं ओर साथ ही निष्कासन के दौर में भी भाजपा के लिये कार्य करते रहे हैं।