संतो की सलाह – सरकार कुंभ का पूर्ण स्वरूप में करे आयोजन
अखाड़ा परिषद जल्दी ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात करेगी।
हरिद्वार | कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कुंभ मेले के आयोजन को लेकर राज्य सरकार के बीच अभी असमंजस की स्थिति है। इस बीच अखाड़ा परिषद ने बड़ा बयान दिया है। कुंभ नगरी हरिद्वार पहुंचे अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कहा है कि अब स्थिति सामान्य होने की ओर है और सरकार को भव्य और दिव्य ढंग से कुंभ मेले का आयोजन कराना चाहिए।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले माघ मेले का आयोजन भी बड़े स्तर पर किया जा रहा है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए प्रशासन को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए हैं। ऐसे में उत्तराखण्ड सरकार को भी चाहिए कि कुंभ मेले को लेकर व्यवस्थाएं व्यापक स्तर पर की जाएं।
महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि इस समय सभी तरह के आयोजन बेरोकटोक हो रहे हैं , जिन राज्यों में चुनाव है वहां सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हैं और रैलियां कर रही हैं। ऐसे में हरिद्वार का कुंभ मेला भी पूर्ण स्वरूप में होना चाहिए | इसके लिए अखाड़ा परिषद जल्दी ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात करेगी।
आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते सरकार ने फरवरी में समीक्षा कर कुंभ का स्वरूप निर्धारण करने की बात कही है।