November 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

कुम्भ के स्वरुप को लेकर अखाड़ा परिषद् करेगा सीएम से मुलाकात

हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ का स्वरूप अभी तक तय नहीं हो पाया |
हरिद्वार | हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ का स्वरूप अभी तक तय नहीं हो पाया है, जिसके लिए अब अखाड़ा परिषद ने निर्णय लिया है कि वह मुख्यमंत्री के स्वस्थ होने के बाद उनसे मिलने जायेगे। अखाड़ा परिषद के महामंत्री का कहना है , कि जैसे ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत स्वस्थ होते हैं उनसे अखाड़ा परिषद मिलने जाएगा और कुंभ के स्वरूप को लेकर निर्णय लेगा। साथ ही हरिगिरी महाराज ने कहा कि अखाड़ा परिषद 20 फरवरी का इंतजार कर रहा है, हमारा मानना है कि हरिद्वार में होने वाला कुंभ भव्य और दिव्य ही होना चाहिए।
अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरिगिरि ने कहा कि हमारे द्वारा माँ मायादेवी से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के स्वस्थ होने की लगातार कामना की जा रही है, साथ ही उन्होंने बताया कि अखाड़ा परिषद 20 फरवरी का इंतजार कर रहा है उसके बाद अखाड़ा परिषद कुंभ के स्वरूप को लेकर खुद ही निर्णय लेगी, उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा मेला अधिकारी के द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा जा चुका है जिसमे कुंभ भव्य और दिव्य करने की मांग की गई है। जैसे ही मुख्यमंत्री स्वस्थ होते हैं अखाड़ा परिषद उनसे मिलने जाएगी और कुंभ को भव्य और दिव्य कराने का प्रयास करेगी।