Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

उड़ीसा में कारोबारी के अपहरण का मास्टरमाइंड चढ़ा दून पुलिस के हत्थे

पुलिस के मुताबिक 10 जुलाई को मुख्यारोपी राजीव दुआ ने अपने तीन साथियों के साथ उड़ीसा के संबलपुर में कारोबारी नरेश अग्रवाल को किडनैप किया था।

 

देहरादून: उड़ीसा के सम्बलपुर ज़िले के एक कंस्ट्रक्शन कारोबारी के अपहरण के मामले में उत्तराखंड पुलिस ने रविवार को मुख्य आरोपी को डोभाल चौक, रायपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से पुलिस को घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार और मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है।

पुलिस के मुताबिक 10 जुलाई को मुख्यारोपी राजीव दुआ ने अपने तीन साथियों के साथ उड़ीसा के संबलपुर में कारोबारी नरेश अग्रवाल को किडनैप किया था। इस प्रकरण में देहरादून पुलिस ने प्रेस नोट जारी किया है।

बताया जा रहा है कि आरोपी राजीव ने कर्ज को निपटाने के चक्कर में यह अपहरण किया था। लेकिन जब मामले ने तूल पकड़ा और पुलिस की छापेमारी तेज़ होने लगी, तो अपहरणकर्ता जो मूल रूप से देहरादून का ही है, कारोबारी को किराये के कमरे में छोड़कर 18 जुलाई को उड़ीसा से देहरादून वापस आ गया।

फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और उसे जल्द ही उड़ीसा पुलिस को सौंप दिया जायेगा।