December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

मसूरी | कैम्पटी क्षेत्र के जंगलों में आग का तांडव

जंगल से आग बेकाबू होकर घरों  की ओर बढ़ रही है लोगों  मकान भी अब खतरे की जद में आ गए हैं |

 

रिपोर्टर- सुनील सोनकर     

मसूरी | मसूरी के कैम्पटी क्षेत्र में  एक बार फिर जंगलों में आग का तांडव देखा जा रहा है वहीं जंगल से आग अब आबादी क्षेत्र  की ओर बढ़ने लगी है जिससे लोगों में दहशत का माहौल है मसूरी के पास  पर्यटक स्थल कैम्पटी फॉल के  जंगल में  लगी आग से अब  लोग त्रस्त हो चुके हैं जिस तरीके से जंगल से आग बेकाबू होकर घरों  की ओर बढ़ रही है अब  लोगों  मकान भी अब खतरे की जद में आ गए हैं सभी लोग अपने मकान छोड़कर भागने को मजबूर हो रहे हैं |

देहरादून | जानिए नाईट कर्फ्यू में कहा किसको मिलेगी छुट

वहीं लोगों का कहना है कि कई बार जंगल में लगी आग को लेकर उनके द्वारा स्थानीय प्रशासन, फायर सर्विस और वन विभाग को सूचना दी गई है परंतु इस दिशा में कोई भी काम करने को तैयार नहीं है  जिस से लोग काफी परेशान हैं |

बद्रीनाथ समेत 51 मंदिर देवास्थानम बोर्ड से मुक्त

वहीं स्थानीय प्रशासन आंख बंद करके बैठा हुआ है। वन विभाग की टीम भी मौके पर नहीं पहुंच पाई है इससे लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है उन्होंने कहा कि सरकार और वन विभाग लगातार वनाग्नि को रोकने के लिए बातें कर रहा है परंतु धरातल पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा है उन्होंने कहा कि किसी असामाजिक तत्वों द्वारा जंगल में आग लगा दी गई होगी जिससे वह आग ने भीषण रूप ले लिया है।

विशालकाय उल्कापिंड 4 मई को धरती के पास से गुजरेगा

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]