February 23, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

देहरादून के परेड ग्राउंड में केजरीवाल ने किया जनता को संबोधित, जानिये केजरीवाल की पाचवी गारंटी

परेड ग्राउंड में किया केजरीवाल ने जनता को सम्भोदित, बताई अपनी पाचवी गारंटी

देहरादून| आज देहरादून के परेड ग्राउंड में केजरीवाल ने जनता को संबोधित करते हुए जनता के सामने अपनी पाचवी गारंटी रखी| भारत माता की जय के नारे के साथ केजरीवाल ने जनता को संबोधित करना शुरु किया केजरीवाल ने कहा की बाबा साहेब का सपना वह पूरा करंगे|

भाजपा पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा की उत्तराखंड से ही कई सारे शहरो में बिजली पहुच पाती है और उत्तराखंड में ही इतनी बिजली क्यों काटी जाती है, केजरीवाल ने कहा की दिल्ली में 35 लाख परिवारों को मुफ्त बिजली दी जाती है और अब बाकी सरकारे भी मुफ्त बिजली देने की बात कर रही है लकिन ये काम सिर्फ आम आदमी पार्टी ही कर सकती है बाकी सारे सिर्फ झूटे वादे और घोषणा ही कर सकते है | साथ ही कहा की आम आदमी पार्टी को राजनीती करनी नहीं आती लेकिन आम आदमी पार्टी को सिर्फ काम करना आता है

केजरीवाल की पाचवी गारंटी-
जनता को संबोदित करते हुए केजरीवाल ने कहा की उत्तराखंड से सबसे जायदा लोग फ़ौज में जाते है लकिन कई सारे शहीदों को वो सम्मान नहीं मिलता जो उन्हें मिलना चाहिये केजरीवाल ने कहा उत्तराखंड मे अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो फिर हर शहीद के परिवार को 1 करोड़ की सम्मान राशि देने की घोषणा करी और साथ ही कहा की अगर उत्तराखंड के सिर्फ फौजी ही आम आदमी पार्टी का साथ दे तो उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता