Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

केदारनाथ में तीर्थयात्रियों को मुफ्त मिलेगा पानी – लगेंगे 85 लाख के वाटर एटीएम

उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में अब तीर्थयात्रियों को वाटर एटीएम का शुद्ध जल निशुल्क मिलेगा |

रुद्रप्रयाग । उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में अब तीर्थयात्रियों को वाटर एटीएम का शुद्ध जल निशुल्क मिलेगा 16 किमी पैदल मार्ग होने के कारण धाम में बोतलबन्द पानी भी 50 रुपढ प्रति बोतल मिलता है, जो कि गरीब श्रद्धालुओं के लिए लेना भारी पड़ता है1 ऐसे में अब तीर्थयात्रियों के लिए प्रशासन इस दिशा में बड़ा कदम उठा रहा है1 जनपद में ऑयल नेचुरल गैस कारपोरेशन व नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन के सामुदायिक सामाजिक उत्तरदायित्व कोष से केदारनाथ धाम व सरस्वती नदी के समीप वाटर एटीएम स्थापित किया जा रहा है।

अधिशासी अभियंता डीडीएमए प्रवीन कर्णवाल ने बताया कि जिलाधिकारी के व्यक्तिगत प्रयासों व रुचि से धाम व सरस्वती नदी के समीप में महारत्न कंपनियों के सीएसआर फण्ड से दो वाटर एटीएम स्थापित किए जा रहे है। वाटर एटीएम में बैठने की भी व्यवस्था रहेगी। बताया जा रहा है कि प्रत्येक 1 घंटे में 500 लीटर शोधन क्षमता अर्थात एक दिन में 12 हजार लीटर क्षमता व लगभग 85 लाख रुपयों की लागत से मशीन वाटर एटीएम स्थापित किया जा रहा है। वाटर एटीएम एक सामुदायिक रिवर्स ओसमोसिस (आरओ) है, जिससे एक समय मे एक वॉटर एटीएम से 15 लोग निःशुल्क पानी पी पाएंगे। बता दें कि केदारनाथ धाम आने वाले यात्रियों की लंबे समय से ये मांग थी कि दर्शन के रास्ते में नि:शुल्क जल की व्यवस्था की जाए। इसको ध्यान में रखते हुए ही रुद्रप्रयाग प्रशासन द्वारा कदम उठाए जा रहे हैं।