September 3, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

कार्तिक पूर्णिमा व्रत आज, कल होगा स्नान और दान: जानिए शुभ मुहूर्त

कार्तिक मास की पूर्णिमा पर श्रद्धालु आज रखेंगे व्रत

 

देहरादून| कार्तिक मास की पूर्णिमा पर श्रद्धालु आज व्रत रखेंगे जबकि पुण्य कमाने के लिए गंगा स्नान व दान शुक्रवार को होगा। गुरुवार को 12:05 पर शुरू होने वाली पूर्णिमा तिथि शुक्रवार दोपहर 2:10 बजे तक रहेगी। हिंदू धर्म में पूर्णिमा का खास महत्व होता है। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को कार्तिक पूर्णिमा अथवा देव दीपावली कहा जाता है।

आचार्य बिजेंद्र प्रसाद ममगाईं के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी व भगवान विष्णु की विशेष पूजा की जाती है। पौराणिक मान्यता के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्वर्ग से देवता पृथ्वी पर आकर गंगा स्नान करते हैं। इसलिए इस दिन गंगा स्नान अवश्य करना चाहिए। इस बार पूर्णिमा पर बुधवार को श्रद्धालु व्रत रखेंगे। स्नान, दान शुक्रवार को किया जाएगा। गुरुनानक जन्मोत्सव भी इसी दिन मनाया जाएगा। इस दिन गंगा स्नान, दीपदान, यज्ञ और ईश्वर की उपासना का विशेष महत्व माना जाता है। इस दिन किए जाने वाले दान-पुण्य समेत कई धार्मिक कार्य विशेष फलदायी होते हैं।

संतान की चाह में 135 दंपतियों ने किया खड़ दीपक पूजन

वैकुंठ चतुर्दशी पर श्रीनगर के प्राचीन कमलेश्वर महादेव मंदिर में खड़ दीपक पूजन किया गया। महंत 108 आशुतोष पुरी महाराज के सानिध्य में 135 निसंतान दंपतियों ने संतान की चाह में खड़ दीपक पूजन में हिस्सा लेकर शिव की आराधना की। पूजन में भाग लेने वाली महिला मंदिर परिसर में रात्रिभर जलते दीये के साथ खड़े रहते हुए भगवान शिव की आराधना करती हैं। प्रात: चार बजे अलकनंदा में स्नान करने के बाद खड़ दीपक पूजन में भाग लेने वाले दंपती मंदिर वापस पहुंचकर विशेष पूजा-अर्चना करते हैं।

वैकुंठ चतुर्दशी पर्व पर गोधूलि बेला में आशुतोष पुरी महाराज के दीपक जलाने के साथ ही खड़ दीपक पूजन शुरू हुआ। दिल्ली, बिजनौर, मेरठ, देहरादून के साथ ही गढ़वाल के अन्य विभिन्न शहरों से यहां पूजन में हिस्सा लेने के लिए दंपती पहुंचे। ज्योतिष पीठ के स्वामी अवि मुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज के शिष्य ब्रह्मचारी स्वामी मुकुंदानंद ने भी कमलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर भगवान शिव की पूजा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *