Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

जल्द खोला जाएगा आमजन के लिए कंडोलिया थीम पार्क, पार्क के खुलने से पौड़ी में बढ़ेगी पर्यटकों की आवाजाही

जल्द ही खुलेगा आमजन के लिए कंडोलिया थीम पार्क

पौड़ी| पूर्व जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल की अति महत्वकांक्षी योजना में शुमार कंडोलिया थीम पार्क को जल्द आमजन के लिए खोलने की तैयारी की जा रही है। इस थीम पार्क को आमजन के लिए खोले जाने के हेतु 17 नवंबर को टेंडर खोले जाने की बात जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। प्रभारी जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बताया कि कंडोलिया थीम पार्क का लोकार्पण पूर्व में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मौजूदगी में किया जा चुका है। मगर कुछ काम रह जाने के कारण थीम पार्क को अब तक आमजन के लिए नहीं खोला गया। उन्होंने बताया कि पार्क का काम काम पूरा होने के बाद थीम पार्क के लिए तीन बार टेंडर निकले जा चुके है । मगर टेंडर निकलने के बावजूद भी कोई भी व्यक्ति कंडोलिया थीम पार्क को चलाने के लिए तैयार नहीं हो पाया। जिसके बाद अब चौथी बार 17 नवंबर को थीम पार्क के टेंडर खोले जा रहे है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस बार थीम पार्क को चलाने के लिए संस्थान मिल जाएगा। जिसके बाद इसे आमजन के लिए खोला दिया जाएगा। उन्होंने कहा की अगर तीसरी बार भी टेंडर खोले जाने पर कोई व्यक्ति इस पार्क को चलाने के लिए आगे नहीं आया तो जिला प्रशासन द्वारा अपने संसाधनों से इस पार्क को चलाने की रूपरेखा तैयार की जाएगी ।जिससे इसके वजूद को धरातल पर उतारा जा सके। आपको बताते चलें कि पूर्व जिलाधिकारी डॉ धीराज सिंह गर्ब्याल की अति महत्वकांक्षी योजना में कंडोलिया थीम पार्क शामिल था। जिसके अंदर बने रेस्टोरेंट को गढ़वाली और कुमाऊंनी शैली में बनाया गया है। इसके साथ ही पार्क के अंदर आधुनिक सुविधाएं दी गई है। जिससे बाहर से आने वाले पर्यटक कुछ समय जिला मुख्यालय पौड़ी में व्यतीत कर सकें। निश्चित तौर से इस पार्क के खुल जाने से जिला मुख्यालय पौड़ी को पर्यटन के क्षेत्र में एक अलग पहचान मिलना सुनिश्चित है।