भगवानपुर: निजी पत्रकार ने दी आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी
भगवानपुर | बीते दिनों भगवानपुर में एक पत्रकार के साथ हुई भगवानपुर कांग्रेस विधायक के बेटे द्वारा बदसुलूकी का मामला अभी भी गरमाया हुआ है। एक निजी पत्रिका के संपादक सुनील शर्मा उर्फ कुकू पंडित ने अब उप जिलाधिकारी कार्यालय में इस सन्दर्भ में ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में बताया गया है कि भगवानपुर कांग्रेस की विधायक के सुपुत्र द्वारा उसके साथ मारपीट, जान से मारने की धमकी, तथा अभद्रता के मामले में अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। जिससे आहत होकर पत्रिका के संपादक सुनील शर्मा ने, 8 अक्टूबर सुबह 10:00 बजे उप जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर आमरण अनशन पर परिवार सहित बैठने का निश्चय किया है। इसमें बताया है कि जब तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है, तब तक वह परिवार के साथ तहसील मुख्यालय पर आमरण अनशन पर बैठे रहेंगे। जिसकी सभी जिम्मेदारी तहसील प्रशासन की होगी।
वहीं उप जिलाधिकारी संतोष कुमार पांडे ने बताया कि उनका स्वास्थ्य सही न होने के कारण वे कार्यालय में नहीं बैठ पा रहे हैं। फिलहाल पत्रिका के संपादक द्वारा दिया गया ज्ञापन जिलाधिकारी हरिद्वार को प्रेषित कर दिया गया है। मामले कीभगवानपुर कांग्रेस विधायक जानकारी भगवानपुर थाने को भी दे दी गई है और निर्देश दिए गए हैं कि इस मामले का जल्द से जल्द निबटारा किया जाए।
पीड़ित पत्रकार का कहना है कि मौजूदा विधायक ममता राकेश के पुत्र अभिषेक राकेश ने अपने लोगों के साथ मिलकर मेरे साथ मारपीट व अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मुझे जान से मारने की धमकी दी।