February 23, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

28 जनवरी को रिलीज़ होगी अलीगढ़ में बनी जॉन अब्राहम की एक्‍शन फिल्म ‘अटैक’

28 जनवरी को रिलीज़ होगी अलीगढ़ में बनी जॉन अब्राहम की एक्‍शन फिल्म 'अटैक'

अलीगढ़| लंबे समय से चर्चा में बनी बालीवुड अभिनेता जान अब्राहम की एक्शन फिल्म अटैक 28 जनवरी को पर्दे पर आ रही है। फरवरी में दो दिन तक धनीपुर एयरपोर्ट पर इस फिल्म की शूङ्क्षटग हुई थी। इसमें फिल्म के प्रमुख क्लाइमैक्स सीन को यहीं पर शूट किया गया था। ऐसे में स्थानीय लोगों में इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता है।

इसी के चलते सिनेमा घर संचालक इसकी विशेष तैयारी कर रहे हैं। पहली बार अलीगढ़ के इतिहास में इतनी बड़ी फिल्म की शूटिंग हुई थी। शूटिंग के दौरान भी हजारों लोग इसे देखने के लिए एयरपोर्ट पहुंच गए थे।

प्रदेश सरकार दे रही फिल्‍म उद्योग को बढ़ावा-

प्रदेश सरकार सूबे में फिल्म निर्माण की संभावनाओं को देखते हुए सरकार फिल्म उद्योग को बढ़ावा दे रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों नोएडा में नई फिल्म सिटी विकसित करने की घोषणा की थी।

इसी साल जनवरी में एनएसए फिल्म प्रोडक्शन की प्रोजेक्ट हेड शिवानी अग्रवाल ने शासन में आवेदन कर अलीगढ़ की धनीपुर हवाई पट्टी पर बालीवुड फिल्म अटैक की शूटिग के लिए अनुमति मांगी थी। उन्होंने बताया था कि लक्ष्यराज आनंद के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में जान इब्राहिम के साथ रकुलप्रीत ङ्क्षसह और जैकलीन फर्नांडिस हैं।

टीज़र हुआ रिलीज- 

जॉन अब्राहम की इस फिल्म का दो दिन पहले टीजर आ गया है। 1 मिनट 24 सेकेंड के इस टीचर में भरपूर एक्शन सीन है। एक गाने से इसकी शुरुआत हुई थी। जैकलीन व रकुलप्रीत का भी किरदार एक दम अलग है।

टीचर में जॉन किङ्क्षलग मशीन के तौर पर नजर आए हैं। धनीपुर एयरपोर्ट के भी टीजर में कई सीन हैं। संभावना है कि फिल्म में सात से 10 मिनट के क्लाईमसैक्स सीन धनीपुर एयरपोर्ट के ही होंगे।