November 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस | सादगी से मनाया गया योग दिवस मसूरी में

कोरोना के चलते सरकारी आदेशों का लोगों ने अक्षरशः पालन करते हुए इस बार की योग दिवस की थीम "घर पर योग,परिवार संग योग'' पर चलते हुए अपने अपने घरों में योग किया।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस | सादगी से मनाया गया योग दिवस मसूरी में

 

मसूरी, देहरादून: 21 जून 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संयुक्त राष्ट्र महासभा में पारित छठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को पहाड़ों की रानी मसूरी में इस बार बड़ी सादगी पूर्वक मनाया गया।

वैश्विक महामारी कोरोना के चलते सरकारी आदेशों का लोगों ने अक्षरशः पालन करते हुए इस बार की योग दिवस की थीम “घर पर योग, परिवार संग योग” पर चलते हुए अपने-अपने घरों में योग किया। इसके साथ ही फेस मास्क के साथ-साथ सामाजिक दूरी का भी विशेष ध्यान रखा गया।

योग के बारे में जानकारी देते हुए योगाचार्य लक्ष्मी उनियाल ने बताया कि हमारे जीवन में योग का बहुत बड़ा साथ होना चाहिए। हम सब को कम से कम आधा घंटा प्रत्येक दिन योग को समर्पित करना चाहिए जिससे अपनी रोग प्रति रोग क्षमता को भी बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि खासकर कोरोना वायरस को बेअसर करने के लिए योग करना चाहिए।